"TOGETHER SOCIETY" की शुरुवात इस इच्छा के साथ हुई है कि हम हमारे समाज की मदद कर सके ! "TOGETHER SOCIETY" शुरू करने के पीछे समाज के प्रति हमारा सूक्ष्म प्रयास दिखाना ही मुख्य कारण है और हम आशा करते है कि हम दूसरो को भी इस कार्य के लिए प्रोत्साहित कर सकते है ! हम जानते है कि इस कार्य को करने के लिए बहुत सी चुनौतियों का सामना करना है लेकिन फिर भी हम किसी भी प्रकार की बाधाओं से निराश नहीं है और हम हमारा ये प्रयास आखिरी दम तक चालू रखेंगे !
आपसे से हार्दिक अनुरोध है कि आप भी हमारे परिवार के सदस्य बने और अपने विचारो से हमारा मार्गदर्शन कराए !हम आपके विचारो का स्वागत करते हैं और इस कल्पना के साथ कि आप भी भविष्य में हमारे परिवार का हिस्सा होंगे, आप से अनुमति चाहते हैं !धन्यवाद
1 comment:
हर प्रयास एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है, यदि उसमे पूरे समर्पण भाव से लगे / इस दिशा मे सारी दुनिया बदलने कि कोसिस करने से बेहतर है कि एक बड़ा कारया छोटे पैमाने पर किया जाए/
Post a Comment